नई दिल्ली. सोमवार को नेपाल में बांग्लादेश का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। बताया जा रहा है कि काठमांडू हवाई अड्डे पर लैंडिंग करते यात्री वक्त विमान में तकनीक खराबी आने की वजह से यह हादसा हुआ। वर्ष 2018 में नेपाल में यह पहला विमान हादसा बताया जा रहा है। यह घटना कुछ देर पहले की है। काठमांडू हवाई अड्डा के प्रवक्ता बिरेंद्र प्रसाद कहा घटना के बाद विमान में आग लगने की सूचना है। आग पर नियंत्रण पाने के लिए फायरदस्ता मौके पर पहुंच गया है।
विमान में 67 यात्री और 4 क्रू मेंबर्स सवार
नेपाल एयर सेवा के एक अधिकारी के मुताबिक यह विमान बांग्लादेश की US-बांग्ला एयरलाइन का था। काठमांडू पोस्ट की खबर के मुताबिक विमान त्रिभुवन इंटरनैशनल एयरपोर्ट के पूर्वी भाग में जाकर गिरा। एयरपोर्ट के प्रवक्ता प्रेमनाथ ठाकुर ने कहा कि दुर्घटना में कई लोगों के हताहत होने की आशंका है। विमान में 67 यात्री और 4 क्रू मेंबर्स सवार थे। सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई कुछ तस्वीरों में एयरपोर्ट के रनवे पर धुआं उठता दिखाई दे रहा है। अधिकारियों की माने तो विमान में तकनीकी खराबी की वजह से यह दुर्घटना हुई है। क्रैश के बाद एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है।
मई, 2017 में भी हुआ था कार्गो विमान हादसा
इससे पहले 2017 में हुआ था नेपाल में हादसा
विमान में 67 यात्री और 4 क्रू मेंबर्स सवार
नेपाल एयर सेवा के एक अधिकारी के मुताबिक यह विमान बांग्लादेश की US-बांग्ला एयरलाइन का था। काठमांडू पोस्ट की खबर के मुताबिक विमान त्रिभुवन इंटरनैशनल एयरपोर्ट के पूर्वी भाग में जाकर गिरा। एयरपोर्ट के प्रवक्ता प्रेमनाथ ठाकुर ने कहा कि दुर्घटना में कई लोगों के हताहत होने की आशंका है। विमान में 67 यात्री और 4 क्रू मेंबर्स सवार थे। सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई कुछ तस्वीरों में एयरपोर्ट के रनवे पर धुआं उठता दिखाई दे रहा है। अधिकारियों की माने तो विमान में तकनीकी खराबी की वजह से यह दुर्घटना हुई है। क्रैश के बाद एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है।
मई, 2017 में भी हुआ था कार्गो विमान हादसा
इससे पहले 2017 में हुआ था नेपाल में हादसा
इससे पहले नेपाल में विमान हादसा मई, 2017 में हुई थी। माउंट एवरेस्ट क्षेत्र में धुंध भरे मौसम में लैंडिंग के समय एक नेपाली कार्गो विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हादसे में वरिष्ठ पायलट की मौत हो गई, जबकि एक महिला समेत चालक दल के दो सदस्य घायल हो गए। चेक निर्मित एलईटी-410 विमान घरेलू विमान सेवा गोमा एयर का था और तेनजिंग-हिलेरी हवाईअड्डे पर उतर रहा था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जब यह हादसा हुआ तब विमान 9एन-एकेवाई कार्गो लेकर जा रहा था। मृतक की पहचान पारस कुमार राय के तौर पर हुई है, जो पूर्वी नेपाल के भोजपुर जिले के स्थायी निवासी थे और विमान के पायलट थे। इस विमान हादसे में घायलों की पहचान एयर होस्टेस प्रज्ञा मननधर और सह-पायलट श्रीजन मननधर के तौर पर हुई थी। दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इससे पहले नेपाल में 2012 में भी बहुत बड़ा विमान हादसा हुआ था। उस हादसे में 19 लोग मारे गए थे। विमान ने काठमांडू एयरपोर्ट से लुकला के लिए उड़ान भरने के दो मिनट बाद ही दुर्घटनाग्रस्त थी। लुकला नेपाल का पर्यटक स्थल है। ये विमान मनोहरा नदी के किनारे दुर्घटनाग्रस्त होकर गिरा था।

thnx
ReplyDelete