Technical Gear

A Complete Solution

Saturday, 28 May 2022

Video: नोरा फतेही के दिलबर गाने का पाकिंस्तान भी हुआ दीवाना, सीटिया लगी बजने|

हॉट अभिनेत्री नोरा फतेही ने फिल्म सत्यमेव जयते के दिलबर गाने में हॉट डांस करके सबका दिल जीत लिया। इस गाने को 1990 के दशक की फिल्म 'सिर्फ तुम' में सुष्मिता सेन और संजय कपूर पर फिल्माया गया था। निर्देशक मिलाप जाबेरी की फिल्म सत्यमेव जयते इस साल 15 अगस्त को रिलीज़ हुई है और बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। बता दें कि फिल्म का ये गाना दिलबर म्यूजिक चार्टबीट पर सबसे ऊपर की लिस्ट में है। दिलचस्प बात ये है कि ये गाना सिर्फ भारतीय दर्शको को ही नहीं बल्कि पाकिस्तानी ऑडियंस को भी काफी पसंद आया। वहा भी लोग हॉट नोरा के डेडली मूव्स के दीवाने हो गए और जैसे ही नोरा को स्क्रीन पर देखते ही सीटियां बजानी शुरू कर देते। इस तरह के बहुत से वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहे हैं।  

No comments:

Post a Comment