
जिओ के बाद अब आजिओ का ऑफर
नई दिल्ली. गर्मी बढ़ने के साथ ही ई-कॉमर्स कंपनियों में सेल शुरू हो गई है। ऐसे में आज है खास मौका। क्योंकि मुकेश अंबानी की ई कॉमर्स कंपनी Ajio पूरे कर रही है दो साल। ऐसे में कंपनी की ओर से सभी प्रोडक्ट पर मिल रही है 50 से 60 फीसदी की छूट। ऐसे में अगर आपने अभी तक गर्मियों की शॉपिंग नहीं की है तो आज है बढ़िया मौका। इसके अलावा अगर आप 2 शर्ट खरीदते हैं तो एक शर्ट पर जहां 60 फीसदी छूट है वहीं दो लेने पर छॅट 70 फीसदी हो जाएगी।
इसके अलावा ई-कॉमर्स कंपनियों पर चल रहे इन ऑफर्स का एक फायदा और है कि आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे या फिर ऑफिस से ही अपनी पसंद का सामान ऑर्डर कर सकते हैं। ऐसे में हम बता रहे है किन आइटम्स पर मिल रहा कितना ऑफर :
No comments:
Post a Comment